Google Hindi Input Tools Offline Installer for Windows (2023)

Google Hindi input tools offline installer for Windows 7, 8, 10 and Windows XP. Hello Friends! एक बार फिर से Guptatreepoint.com ब्लॉग पर आपका स्वागत है| दोस्तों आज के इस पोस्ट में मैं आपको Google Hindi input tools offline installer के बारे में बताऊंगा| मैंने एक पोस्ट में Google Hindi Input Tools Online Installer के बारे में बताया था| अगर आपने उस पोस्ट को अभी तक नहीं पढ़ा है तो आप यहाँ click करें|

जैसा की आप सभी जानते होंगे की Google Hindi input tools का उपयोग हिंदी लिखने में किया जाता है जो की Google के द्वारा develop किया गया है| यह एक बहुत ही अच्छा tools है जो की हमें easily Hindi type करने की facility provide करता है|

दोस्तों कभी कभी हमारे computer में किसी भी कारण से Google Hindi Input Tools online installer install नहीं हो पाता है जिसके कारण हमें बहुत सारी setting को change करना पड़ता है याGoogle Hindi Input Tools online installer को install करने के लिए हमें internet की आवश्यकता पड़ती है लेकिन जब हमारे पास internet connection नहीं रहता है तो हमGoogle Hindi Input Tools online installer को अपने computer में install नहीं कर पाते हैं जिसके वजह से हमें अपने computer में हिंदी लिखने में बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है| लेकिन अब ऐसा नहीं है दोस्तों अब मैं आपके लिए एकGoogle Hindi Input Tools offline installer को लेकर आ चूका हूँ जिसे install करने के लिए आपको internet connection की आवश्यकता नहीं पड़ेगी|

(Video) How to install google input tools in windows/Laptop !गूगल इनपुट टूल डाउनलोड करने का सबसे आसान तरीका

Friends! मुझे बहुत बारGoogle Hindi Input Tools online installer को install करने में बहुत सारे परेशानियों का सामना करना पड़ा जिसके कारण मैंने सोचा की क्यों न सभी लोगो कोGoogle Hindi Input Tools offline installer के बारे में बताया जाये जिससे सब कोई बिना internet connection के Google Hindi Input tools को install कर सके| तो चलिए दोस्तों अब हम सीधे पोस्ट पर आते हैं|

अगर आप Google Hindi Input Tools Offline Installer software को free में full version download करना चाहते हैं तो निचे दिए गए steps को follow करें और enjoy करें:

Step 1

(Video) Google Hindi Input Tools free download and install for Windows (10, 8, 7) Full Offline

Step 2

  • अब जहाँ पर आपका software download हुआ है उस folder में जाएँ और उसके बाद उस पर double click करें|
  • उसके बाद Yes option पर click करें और फिर उस software को install करें|

इस software को install करने के बाद इसका language सबसे निचे task bar में right side होगा जहाँ पर आप click करके language change कर सकते हैं और यदि आप इसमें language change करना चाहते हैं तो इसका shortcut key भी इस्तेमाल कर सकते हैं इसका shortcut key Windows + Space button होता है| जिसे आप easily click करके language change कर सकते हैं|

इसके क्या क्या फायदे हैं?

दोस्तों क्या आप जानते हैं की Google Hindi input tools का क्या क्या फायदा होता है? यदि नहीं तो चलिए मैं बताता हूँ:

(Video) How to download Google Input Tools Offline For Window 10 | अब किसी भी भाषा में typing करें

  • इसके द्वारा आप अपने computer में बिना internet connection के offline हिंदी type कर सकते हैं जो की बहुत ही easy है|
  • इसमें आपको Word completion भी Dictionary के अनुसार show करेगा|
  • इसका सबसे खास फायदा यह है की जब भी कोई word आपको English में ही लिखना होगा और अगर उस word को आप बार बार लिखेंगे तो उस word को आपको बार बार English language में change करके नहीं लिखना पड़ेगा वह word आपको सबसे ऊपर में ही show होने लगेगा|
  • इस software के द्वारा आप अपने computer के किसी भी application में हिंदी लिख सकते हैं वो भी बहुत ही आसानी से क्योंकि इसमें आपको Hinglish भाषा के जैसा लिखना होगा और वो आपको हिंदी भाषा दिखायेगा|

Final Words and Conclusion

जब भी हमारे computer में internet connection available नहीं रहता है तो हम Google Hindi Input Tools Online Installer को install नहीं कर पाते हैं लेकिन जब हमारे पास Google Hindi Input Tools Offline Installer रहेगा तो हम अपने computer में कभी भी इस software को install कर सकते हैं जब हमारे पास internet connection नहीं भी रहेगा तब भी|

मैंने इस पोस्ट में बताया की Google Hindi Input Tools Offline Installer कैसे download करें और कैसे install करें और इसमें हम इस software के कुछ features के बारे में भी बताया है| मुझे उम्मीद है की यह पोस्ट आपको बहुत पसंद आया होगा इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरुर share करें और यदि इससे related आपका कोई भी सवाल है तो आप निचे comment box के द्वारा हमसे पूछ सकते हैं| धन्यवाद: Welcome again on Guptatreepoint blog.

Videos

1. google input tools | google input tools offline installer
(TeCh MaHtO)
2. How to install Google Hindi input tools in windows / laptop ! गूगल इनपुट टूल इस्टाल कैसे करें
(tvl2tech)
3. How to download and install Google Input Tools offline in hindi (pc/computer/laptop) zx unity
(ZX UNITY)
4. Google Input Tool Download & Install Kese Kare | How To Download & Install Google Input Tools In PC
(Technical Human Boss)
5. Google Input Tools For windows | Google Input Tools Download | Google Hindi Input Tools For Windows
(Jasol Computer)
6. How To Download And Install Google Input Tools Offline Installer I Multi Language Offline Typing
(DIGITAL SANJIB)
Top Articles
Latest Posts
Article information

Author: Jamar Nader

Last Updated: 04/12/2023

Views: 5685

Rating: 4.4 / 5 (75 voted)

Reviews: 82% of readers found this page helpful

Author information

Name: Jamar Nader

Birthday: 1995-02-28

Address: Apt. 536 6162 Reichel Greens, Port Zackaryside, CT 22682-9804

Phone: +9958384818317

Job: IT Representative

Hobby: Scrapbooking, Hiking, Hunting, Kite flying, Blacksmithing, Video gaming, Foraging

Introduction: My name is Jamar Nader, I am a fine, shiny, colorful, bright, nice, perfect, curious person who loves writing and wants to share my knowledge and understanding with you.